फर्जी सिम कार्ड के जरिये आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की खबरें तो आम है। लेकिन क्या हो अगर आपकी आईडी का इस्तेमाल करके किसी को फर्जी सिम कार्ड जारी कर दिया जाए और वो मजे से इसका मनचाहा इस्तेमाल कर रहा हो। उसके इस मनचाहे इस्तेमाल की वजह से आप परेशानी में पड़ जाए। क्योंकि अधिकतर मामलों में आपराधित गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल होता है उसे किस आईडी पर लिया गया है ये चेक किया जाता है और जिस आईडी पर लिया गया है उससे पूछताछ भी होती है। लेकिन अब सरकार ने इसका हल निकाला है। जिसके जरिये आप एक पोर्टल के माध्यम से सभी समाधान तलाश सकते हैं।
ऐसे मदद करेगा ये पोर्टल
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के अनुसार सरकारी नियमों के तहत किसी एक यूजर के नाम पर अधिकतम 9 मोबाइल कनेक्शन ही जारी किए जा सकते हैं, हालांकि eSIM के साथ यह संख्या 18 है, जिससे अपना सर्विस प्रोवाइडर बदलने की दशा में यूजर को अपना सिम बार-बार न बदलना पड़े। अपने दस्तावेजों से जारी सभी सिम का पता लगाने के लिए www.tafcop.dgtelecom.gov. in पर जाएं। इस पर वह मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसकी आप जानकारी चाहते है। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी। साथ ही पता चलेगा कि आपके दस्तावेज से कोई और सिम एक्टिव है या नहीं। अगर किसी अनजान नंबर के एक्टिव होने की जानकारी मिलती है तो आप इसी वेबसाइट से उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं।
Very useful service launched by @TRAI / DOT !
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) August 26, 2021
Open the below site and type in your mobile number and you will know the mobile numbers of all the SIM cards purchased with your Aadhaar number as soon as you enter the OTP. You can ban any of them. https://t.co/EdomPmQlXf