अफगान में फंसे हुए भारतीयों को एयरलिफ्ट कर भारत लाने का अभियान जारी है। भारतीयों को जहां देश लौट आने की खुशी हैं तो अफगान नागरिक अपने देश को यूं बर्बाद होता देख रोने लगते हैं। अफगानिस्तान की सिख सांसद अनारकली कौर तो मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं। दिल्ली में अफगान सांसद अनारकली कौर ने कहा कि मैं भारत सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्रालय और भारतीय वायु सेना को धन्यवाद देती हूं। अफगानिस्तान की स्थिति अकल्पनीय है। कोई सरकार नहीं है। राष्ट्रपति वहां 10 दिन से नहीं हैं। हमें शांति प्रक्रिया की बहुत उम्मीद थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
मुल्क छोड़ने का फैसला क्यों लेना पड़ा?
अफगान सांसद ने कहा कि 20 साल पहले, तालिबान सोचता था कि सिख और हिंदू किसी भी अधिकार के हकदार नहीं हैं क्योंकि वे मुस्लिम नहीं हैं। जब तालिबान के एक प्रवक्ता ने पहली बार मीडिया को संबोधित किया, तो उसने सिखों और हिंदुओं का उल्लेख नहीं किया। यह अनिश्चित है कि भविष्य में उनके पास कोई अधिकार होगा या नहीं।
20 years ago, Taliban used to think that Sikhs & Hindus were not entitled to any rights as they're not Muslim. When a Taliban spox addressed media for first time, he didn't mention Sikhs & Hindus. It is uncertain whether they'll have any rights in future: Afghan MP Anarkali Kaur pic.twitter.com/k2W2WNb6Ia
— ANI (@ANI) August 23, 2021