नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से चर्चित अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद शुक्रवार को सीएम केजरीवाल और एक्टर सोनू सूद ने संयुक्त रूप से मीडिया को भी संबोधित किया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोनू सूद दिल्ली सरकार के खास प्रोग्राम ‘देश के मेंटॉर्स’ का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए हैं. दिल्ली का शिक्षा विभाग जल्द ही ‘देश के मेंटॉर्स’ कार्यक्रम शुरू करेगा. सोनू सूद इसके ब्रांड एंबेसडर बनने को राजी हो गए हैं. सीएम केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि एक्टर सोनू सूद अपने काम और समाज के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने के चलते लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘जो भी जहां भी मुसीबत में होता है, वो सोनू सूद से मदद मांगता है. सोनू उनकी मदद ज़रूर करते हैं. यह अपने आप में अजूबा है. जो सरकारें नहीं कर पाती हैं, वो सोनू सूद कर रहे हैं. आज इसी सिलसिले में काफ़ी बातचीत हुई. हमने भी दिल्ली सरकार के अच्छे कामों के बारे में सोनू सूद को जानकारी दी है.’
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में देश के मेंटॉर्स प्रोग्राम पर काम चल रहा है. सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं. आमतौर पर वे गरीब तबके से आते हैं. उन्हें गाइडेंस देने वाले लोग कम होते हैं. कोई फैशन डिजाइनर, तो कोई डांसर और कोई गायक बनना चाहते हैं. ऐसे बच्चे कहां जाएं? ऐसे में हम अपील कर रहे हैं कि सरकारी स्कूल के बच्चों के मेंटॉर बनें और उन्हें गाइड करें. कई बार बच्चे स्ट्रेस में होते हैं. इसके चलते सुसाइड तक कर रहे हैं. ऐसे बच्चों को दबाव मुक्त करने और उन्हें सही दिशा देने के लिए देश के मेंटॉर्स कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. सोनू सूद इस प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर होंगे. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार फिल्म पॉलिसी लेकर आई है.
सोनू सूद बोले- एजुकेशन हो तो दिल्ली जैसी
इस मौके पर एक्टर सोनू सूद ने कहा कि एजुकेशन हो, तो दिल्ली जैसी हो. देश का विकास शिक्षा से हो सकता है. दिल्ली के शैक्षणिक क्षेत्र में सुधार हुआ है. लॉकडाउन शुरू हुआ तो शिक्षा पर काम किया गया. सोनू ने कहा कि अच्छी फैमिली के लोग पढ़े-लिखे होते हैं. उनके बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर बनते हैं, मगर कुछ वर्ग ऐसे हैं, जिन्हें बताने वाला कोई नहीं है. ऐसे में एक मेंटोर की जरूरत है. आज दिल्ली सरकार ने अच्छा काम करने का मौका दिया है. देश के मेंटॉर्स प्लेटफॉर्म से 1 से 10वीं कक्षा तक के बच्चों के मेंटोर बने हैं. सोनू सूद ने कहा कि लोग हमेशा कहते हैं कि राजनीति में आओ, लेकिन मेंटोर का मुद्दा उससे भी बड़ा है.
इसलिए आए थे चर्चा में
बता दें कि कोरोना महामारी के पहले और दूसरे चरण के दौरान देशभर के अलग अलग हिस्सों में लोगों की मदद कर अभिनेता सोनू सूद चर्चा में आए थे. सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए बकायदा अपनी एक टीम तैयार कर रखी है, जो किसी भी तरह जानकारी मिलने पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का काम करती है. कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान मुंबई में फंसे मजदूरों को हवाई जहाज से सोनू सूद ने उनके प्रदेश पहुंचवाया था. इसके अलावा जरूरतमंदों को भोजन और आर्थिक मदद भी उनकी टीम द्वारा लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है.