सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा: पुनीत वत्स

 


मोदीनगरबता दें कि गोविदपुरी क्षेत्र में एनसीआरटीसी ने पिछले दिनों जमीन पर कब्जा लेकर रैपिड रेल निर्माण कार्य शुरू करा दिया था। गोविदपुरी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा नहीं होने से दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जाम की स्थिति बन रह थी। इससे यहां जाम लगने से लाखों लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। वहीं नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने जमीन पर कब्जा लेकर रैपिड रेल निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। इसके बाद एनसीआरटीसी के अधिकारियों की नींद टूटी और सड़क चौड़ीकरण शुरू करा दिया। दावा किया गया है कि मौसम साफ रहा तो जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद जाम लगने की समस्या से लोगों को स्थायी रूप से निजात मिल जाएगी।

बता दें कि गोविदपुरी क्षेत्र में एनसीआरटीसी ने पिछले दिनों जमीन पर कब्जा लेकर रैपिड रेल निर्माण कार्य शुरू करा दिया था। बिसोखर रोड से लेकर मंदिर तक मेरठ की तरफ सड़क चौड़ीकरण नहीं होने से जाम की स्थिति बन रही थी। वहां केवल एक छोटे वाहन के निकलने भर की ही जगह बाकी बची थी। बारिश होने के बाद सड़क किनारे कीचड़ होने से हालात और ज्यादा बदतर हो रहे थे। स्थानीय लोगों में इसको लेकर भारी नाराजगी देखने को मिल रही थी। दैनिक जागरण ने लाखों लोगों को हो रही इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। अब एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और सड़क चौड़ीकरण को लेकर गंभीरता बरतने की अधीनस्थों को हिदायत दी। हालांकि, कई जगह जल निगम भी एनसीआरटीसी के लिए रोड़़ा बन रहा है। इसमें अधिकारिक स्तर से लगातार निस्तारण को कहा जा रहा है। इस बारे में एनसीआरटीसी के सीपीआरओ पुनीत वत्स ने बताया कि किसी भी स्थिति में लोगों को समस्या नहीं होने दी जाएगी। सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।