कुश्ती संघ के आरोपों पर विनेश फोगाट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक पदक खोया और सब कुछ समाप्त

 कुश्ती संघ के आरोपों पर विनेश फोगाट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक पदक खोया और सब कुछ समाप्त

खेल के दौरान जीत सिर्फ पदक ही नहीं दिलवाता है बल्कि तोहफों की बारिश भी करवाता है। साथ ही भूल चूक भी माफ करवाता है। लेकिन हार के अपने तकाजे हैं। कोई हार गया तो छोटी से छोटी बात मुद्दा बन जाती है और खिलाड़ियाों के लिए परेशानी का सबब भी। टोक्यो ओलंपिक में हार का सामना करने वाली एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट का मामला भी कुछ ऐसा ही है। 

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने टोक्यो ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट के व्यवहार को लेकर उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इस मसले पर अब विनेश फोगाट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में लिखे एक लेख में उन्होंने कहा है कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं सपने में सो रही हूं और अभी कुछ शुरू ही नहीं हुआ है। मैं खाली हूँ। मुझे नहीं पता कि जीवन में क्या हो रहा है। पिछले एक हफ्ते से मेरे अंदर इतना कुछ चल रहा है। यह दो दिलों, दो दिमागों की कहानी है। मैंने कुश्ती को सब कुछ दिया है और अब जाने का सही समय है। लेकिन दूसरी ओर मैं चली जाती हूं और लड़ती नहीं हूं, तो कमजोर दिखूंगी। यह मेरे लिए एक बड़ा नुकसान होगा। अभी, मैं वास्तव में अपने परिवार पर ध्यान देना चाहती हूं।

भारत की स्टार पहलवान ने बताया “मैं अपना वजन कम कर रही थी। जिसके चलते मुझे साल्ट कैप्सूल लेना पड़ता था, मुझे उनकी आदत हो गई है। लेकिन टोक्यो में उनसे मदद नहीं मिली। यहां में अकेली थी। मैं खुद फिजियो थी और खुद पहलवान भी। मुझे शूटिंग टीम से एक फिजियो सौंपा गया था। वह मेरे शरीर को नहीं समझता था। उसमें उनकी कोई गलती नहीं है।”

एक पदक खोया और सब कुछ समाप्त

विनेश फोगाट ने कहा कि बाहर हर कोई मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे मैं मरी हुई चीज हूं। वो कुछ भी लिखते हैं, करते हैं.... मैं जानती थी कि भारत में आप जितनी तेजी से उठते हैं उतनी ही तेजी से गिरते हैं। एक पदक (खोया) और सब कुछ समाप्त हो गया। कुश्ती को भूल जाइए, इंसान को सामान्य रहने दीजिए। साथी एथलीट आपसे यह नहीं पूछते कि क्या गलत हुआ, वे आपको बताते हैं कि मैंने क्या गलत किया। मैं हैरान हूं कि वे अपना नजरिया खुद बनाते हैं। कम से कम मुझसे पूछो कि मैट पर मेरे साथ क्या हुआ और मैं किन चीजों से गुज़र रही थी। स्टार रेसलर ने बताया कि मैं वजन कम कर रही थी। मैं अपनी खुद की फिजियो थी और मैं पहलवान भी। मुझे शूटिंग टीम से एक फिजियो सौंपा गया था। वह मेरे शरीर को नहीं समझता था। मेरे खेल की बहुत विशिष्ट मांगें हैं। मेरे नियमित फिजियो के लिए वह मेरी मदद नहीं कर सकता था। 

मुझे पता था, मैं हार रही हूं 

मैंने बाउट से एक दिन पहले खाना नहीं खाया था। मैंने कुछ पोषण पिया लेकिन मैं चिंतित महसूस कर रही थी। मैं दर्द में थी। मेरे शरीर में कुछ भी नहीं था। अंतत: मुझे उल्टी हुई। स्टेडियम के लिए बस की सवारी में, मैंने पूर्णिमा (मेरे फिजियो) को फोन किया और उनसे पूछा कि मैं क्या कर सकती हूं। उन्होंने कहा, ”दूसरे मुकाबले में मुझे पता था कि मैं हार रही हूं। मैं देख सकती हूं कि सब कुछ दूर जा रहा है, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती।

दूसरे खिलाड़ियों की सेफ़्टी टीम से रही दूर 

फोगाट का कहना है कि चूंकि मुझे पहली बार (अगस्त 2020) कोविड हुआ है, इसलिए मैं प्रोटीन को पचा नहीं पा रही। एशियन चैंपियनशिप के बाद जब मैं कजाकिस्तान से वापस आई तो फिर से बीमार पड़ गई। मुझे दूसरी बार कोविड हो गया। मैं ठीक हुई और बुल्गारिया के लिए उड़ान भरी। कुछ दिनों बाद, मेरे परिवार ने घर वापस सकारात्मक परीक्षण किया। जब ये चीजें हुई हैं तो मैं भारतीय टीम के साथ क्यों रहूंगी? सात दिनों तक प्रतिदिन उनका परीक्षण किया गया। इसीलिए वे दूसरे खिलाड़ियों की सेफ़्टी और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे पॉज़िटिव नहीं हैं 2-3 दिनों के लिए टीम से दूर रह रही थी।