किन्नर, महिला व किन्नर का भेष बनाकर रेलवे यात्रियों से पैसे मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी; पीकेजीए नायडू

 



- आरपीएफ की नरमी से यात्री हो रहे परेशान जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: ट्रेनों मे किन्नर व किन्नरों का भेष बनाकर यात्रियों से वसूली करने की बात किसी से छिपी नहीं है। अब इनका आतंक बढ़ता ही जा रहा है। एक यात्री ने शिकायत की है कि शुक्रवार को पैसे देने से इन्कार किया तो किन्नर ने गाली-गलौज कर उनका नजर का चश्मा छीन लिया और अंधा होने और कोरोना होने की बद्दुआ दी।

यात्री ने ट्विटर पर लिखी पीड़ा बदसलूकी से परेशान यात्री ने चार ट्वीट में अपनी पीड़ा लिखी है। पीड़ित ने लिखा कि दिल्ली क्षेत्र में घुसते ही अजीब घटना घटती है। गाजियाबाद स्टेशन से ट्रेन में कुछ किन्नर घुसते हैं और सबसे पैसे ऐंठते हैं। पैसे न देने पर गाली देते हैं। मैंने हर बार पैसे दिए हैं। इस बार खुले पैसे नहीं थे तो मना कर दिया। इसके बाद सीट पर रखा मेरा चश्मा उठाकर धमकी दी गई कि पैसे नहीं दिए तो ट्रेन से बाहर फेंक दूंगी। इतना कहकर आरोपित दूसरे डिब्बे में चली गई। वह पीछे गए और चश्मा मांगा तो बद्दुआ देते हुए कहा कि तू अंधा हो जाए और तुझे कोरोना हो जाए।

गाजियाबाद जंक्शन को बना रखा है अड्डा

यह पहली बार नहीं है कि रेलवे यात्री किन्नर की बदसलूकी का शिकार हुआ हो। गाजियाबाद जंक्शन को इन किन्नरों ने अपना अड्डा बना रखा है। यात्रियों का आरोप है कि आरपीएफ व जीआरपी जवानों की शह पर ही ये लोग गाजियाबाद से ट्रेनों में सवार होते हैं और दिल्ली तक यात्रियों से वसूली करते हैं। ट्वीट करने वाले व्यक्ति ने भी गाजियाबाद जंक्शन से ही ट्रेन में किन्नर के सवार होने का आरोप लगाया है।

आरपीएफ की है जिम्मेदारी

ट्रेन में यात्रियों से अभद्रता और गैरकानूनी गतिविधि रोकने का जिम्मा आरपीएफ का होता है। आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि दो सदस्यीय टीम रोजाना ऐसे लोगों पर नजर रखती है। आरपीएफ ने इस साल अभी तक छह किन्नर समेत 81 महिलाओं को गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। अदालत से इन्हें जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाता है, जिसके बाद ये फिर से वसूली करते हैं।

निगरानी की कमी

रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में रेलवे पुलिस की कम सक्रियता के चलते वसूली करने वालों का अवैध धंधा चल रहा है। ट्रेन व स्टेशन दोनों ही जगहों पर आरपीएफ तैनात होती है, लेकिन निगरानी की कमी के कारण बिना टिकट लिए वसूली करने वाले ट्रेनों में चढ़ जाते हैं।

किन्नर, महिला व किन्नर का भेष बनाकर रेलवे यात्रियों से पैसे मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पैसे की मांग किए जाने पर 182 पर काल कर सूचना दें।

- पीकेजीए नायडू, इंस्पेक्टर, आरपीएफ, गाजियाबाद