बीते एक साल में स्वीकृत किए गए नक्शों के संबंध में जांच: जीडीए उपाध्यक्ष


 
गाजियाबाद :  बीते एक साल में स्वीकृत किए गए नक्शों के संबंध में जांच कराई जा रही है। इसके अलावा जीडीए कार्यालय में आनलाइन प्रशिक्षण के लिए बैठने वाले आरईपीएल कर्मचारी, जिनके द्वारा स्क्रूटनी के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा था, उन्हें हटाने के लिए कंपनी को निर्देश दे दिए गए हैं। जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि नक्शा स्वीकृत करने के नाम पर लोगों को परेशान करने में जो भी अधिकारी व कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे। उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नक्शा पास कराने के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जीडीए सभागार में शिविर लगवाया गया है। मंगलवार को 15 लोग शिविर में पहुंचे। यहां लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर नक्शे स्वीकृत किए गए। इसके अलावा शमन सीमा के अंतर्गत आने वाले छह अवैध निर्माण का शमन किया गया। इससे जीडीए को शमन शुल्क के रूप में 15 लाख रुपये मिलेंगे। अभी 28 अगस्त तक यह शिविर लगाया जाएगा। प्रयोग सफल होने पर प्रत्येक माह के एक सप्ताह में शिविर लगाकर नक्शा पास कराने संबंधी समस्याओं के समाधान की व्यवस्था कराई जाएगी।