मोदीनगर, मुरादनगर, गाजियाबाद की आज की हलचल कैमरे के आईने से

 


Opp. Modi Inter College, Modinagar
Contect. 9837117147

Surender Kumar Gupta
Propeietor 
&
Editor: Clue Times Hindi News Paper, Google Media Partner


 पंडित दीपक वत्स पार्षद मोदीनगर जी को भाजपा में राष्ट्रीय कार्यक्रमों व बैठको विभाग मैं गाजियाबाद का सह संयोजक बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई


शहर अध्यक्ष Sonu Thakur  के नेत्रत्व में भव्य समारोह बनाने के लिए  बहु -बहुत धन्यवाद 


परम श्रद्धेय भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र एवं भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए ।


15th August par Triangaa  Ralli Modi mandir se Bhagat singh chowk


बालाजी मंदिर लोनी परिसर से रक्षाबंधन के अवसर पर जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर मातृशक्ति द्वारा सैनिकों को राखी बांधने के लिए जाने वाली बस का महामंडलेश्वर भैया दास जी की गरिमामय उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया


भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कोरोना वैक्सीन कैंप के आयोजन मे उपस्थिति


संगठन द्वारा मुझे सदस्य क्षेत्रीय कार्यकारिणी भाजपा अनुसूचित मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश बनाए जाने के उपरांत ।  मैंने श्री राजकुमार तवर जी (सभासद) पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा मोदीनगर तथा वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती डॉ.अनिला सिंह आर्य जी और डॉ.उपेंद्र आर्य जी से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की उनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया।




आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपयी जी की पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम में रहना हुआ. साथ मे  भाई नवीन जयसवाल जी जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, भाई ललित त्यागी सभासद गजेंद्र मुद्गल जी प्रदेश मंत्री परशुराम परिषद, गजेंद्र कौशिक जी पूर्व सभासद, प्रदीप शर्मा जी, गोपाल गुप्ता जी, आदि उपस्थित रहे।



75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद विनोद कुमार व शहीद अजय कुमार के निवास स्थान पहुंचकर अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की 


 नगर पालिका चेयरमैन श्री अशोक माहेश्वरी जी ने गोविंदपुरी पंत पार्क का सौंदर्यकरण करवाया जिससे बड़े बुजुर्ग बच्चे अपना खाली समय व्यतीत कर सकें

16 अगस्त 2021 को सी - लाईन महेंद्रपुरी मे खाटू श्याम मन्दिर में वैक्सीनेशन कैम्प के आयोजन 


ग्राम भटजन में आरोग्य उपकेंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम हुआ!

मोदीनगर में तिरंगा यात्रा मोदी मंदिर से भगत सिंह चौक तक निकालने के लिए मोदीनगर विधानसभा की समस्त जनता का बहुत-बहुत आभार सफल कार्यक्रम के  आयोजक श्रीपुष्पेंद्ररावत जी को बहुत-बहुत बधाई ।


नगरपालिका चेयरमैन श्री अशोक माहेश्वरी जी और नगर पालिका ईओ शिवराज सिंह जी ने अपने अधिकारियों के साथ प्राचीन मंदिर सीकरी महामाया मंदिर के सामने तालाब को सौंदर्य करण करने के लिए निरीक्षण किया जिससे वहां एक पर्यटक स्थल बन सके|

वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का बहुत-बहुत धन्यवाद


मंडल डासना के अध्यक्ष आदरणीय दिनेश यादव जी के ग्राम रघुनाथपुर में स्वागत कार्यक्रम में रहना हुआ सभी ग्राम वासियों एवं संगठन के देव तुल्य कार्यकर्ता गणों का हृदय की गहराइयों से आभार


रामलीला मैदान घंटाघर गाज़ियाबाद के जानकी भवन मे सर्वदलीय विचार गोष्ठी करके कामरेड भारतेंदु शर्मा जी को श्रद्धांजली दी गई।

पंडित दीपक वत्स पार्षद मोदीनगर जी को भाजपा में राष्ट्रीय कार्यक्रमों व बैठको विभाग मैं गाजियाबाद का सह संयोजक बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई

भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर साहित्य साधना मंच मोदीनगर के तत्वाधान में श्री स्वामी कल्याण देव मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार श्रीमती पुष्पा शर्मा ने की. संचालन मंच के महामंत्री रूप चंद शर्मा ने किया. गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार श्री बसंत शर्मा, श्री राधे श्याम अरोरा, धर्मेंद्र शर्मा, श्री रविंद्र कुमार शर्मा, कुमारी स्वाति ठाकुर आदि कवियों ने काव्य पाठ कर उपस्थित श्रोताजनों में स्वतंत्रता दिवस का जोश भर दिया. मंच पर श्रीवास्तव जी, सुरेश सिंघल आदि ने भाग लिया, अंत में मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार गुप्ता (संपादक Cluetimes हिंदी समाचार पत्र) ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा, सतीश चौधरी, अमित कुमार, सूरज शर्मा, विवेक शर्मा, सुनील, लीलू ठेकेदार, राजकुमार गुप्ता, आदि श्रोता उपस्थित थे.

उपस्थित श्रोताओं को साहित्य साधना मंच के अध्यक्ष जयप्रकाश बंसल एडवोकेट ने बताया कि इसका उद्देश्य साहित्य, गीत, गायन आदि प्रतिभाओं को आगे मंच पर लाना है जिससे कि मोदीनगर का नाम रोशन हो सके.