पुलिस ने तीन पीड़ित नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है लड़कियों ने पुलिस को बताया कि एक महिला इन बच्चियों से जंगल में देह व्यापार करवाती थी और मना करने पर लड़कियों को जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित नरेला निवासी एक नाबालिग बच्ची ने बताया कि उन्हें मानव तस्करी के जरिए देह व्यापार जैसे घिनौने काम में धकेल दिया गया था एक दिन इस पीड़ित बच्ची ने 181 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बताया कि हलीमा नाम की एक महिला जो गांजे का व्यापार करती है उसने हमें काम दिलवाने का झांसा देकर काम दिलवाने के बहाने जिस्मफरोशी के व्यापार में झोंक दिया
लड़की के अनुसार हलीमा उसे घुमाने के बहाने जंगल में ले गई और वहां जबरन कुछ लड़कों के साथ उसे संबंध बनाने को कहा, मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस ने बताया कि हलीमा गरीब परिवार की लड़कियों को ही अपना निशाना बनाती है और उनसे जिस्मफरोशी का धंधा करवाती है आरोपी महिला हलीमा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस उसकी जांच में जुटी है और इस संबंध में महिला आयोग ने आईपीसी की धारा 506, 363, 366 ,376 बी ,34 के तहत एफ आई आर दर्ज करवाई है