
गाजियाबाद : योजनाबद्ध तरीके से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आय बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा, जो प्रोजेक्ट वर्तमान में चल रहे हैं। उन्हें गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा कराना प्राथमिकता होगी। जीडीए के नवनियुक्त सचिव बृजेश कुमार कहीं। उन्होंने शनिवार दोपहर जीडीए कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला।
वर्ष 1999 बैच के पीसीएस अफसर बृजेश कुमार मूलरूप से यूपी के अंबेडकर नगर जिले के रहने वाले हैं। वह पौड़ी गढ़वाल, आजमगढ़, संतकबीरनगर, गोरखपुर, रामपुर, हरदोई में एसडीएम, मुरादाबाद, शाहजहांपुर में सिटी मजिस्ट्रेट और बुलंदशहर व मथुरा में एडीएम रह चुके हैं। वर्तमान में वह मथुरा के एडीएम वित्त एवं राजस्व पद से स्थानांतरित होकर जीडीए सचिव बने हैं। उन्होंने कहा कि जीडीए क्षेत्र में अवैध निर्माण व प्लाटिग रोकना भी प्राथमिकता में शुमार है। इसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। शमन सीमा के अंतर्गत आने वाले अवैध निर्माण को शमन कराकर प्राधिकरण के कोष में इजाफा कराने पर विशेष जोर रहेगा। इसके अलावा शासन के निर्देशानुसार चल रहे प्रोजेक्ट जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य कार्यों की नियमित मानिटरिग कर समय पर पूरा कराया जाएगा।
- अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर कामकाज की जानकारी ली
नवनियुक्त जीडीए सचिव बृजेश कुमार की किसी विकास प्राधिकरण में यह पहली तैनाती है। शनिवार को कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, ओएसडी सुशील चौबे, ओएसडी संजय कुमार, तहसीलदार दुर्गेश सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता एसके सिन्हा व अन्य के साथ बैठक की और प्राधिकरण के कामकाज के बारे में विस्तार से जानकारी ली।