ओलंपिक में कमाल करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रपति ने दी बधाई, कहा- पूरा देश इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है

टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ आज राष्ट्रपति ने मुलाकात की। इन खिलाड़ियों के सम्मान में एक टी कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमें भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहे। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों की प्रशंसा की और कहा कि टोक्यो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। आपकी टीम ने ओलंपिक के इतिहास में सबसे अधिक पदक जीते। पूरा देश इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं।