गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से बुधवार को 18 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। मांगों को लेकर डीआइओएस को ज्ञापन भी सौंपा।
धरने की अध्यक्षता करते हुए शरद कुमार वाजपेई ने कहा कि सरकार ने दो साल से एस्मा लगा रखा है जिससे शिक्षक और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन न कर सकें। वहीं संरक्षक समय सिंह सिसोदिया ने कहा कि हमारे संगठन का इतिहास संघर्षों का रहा है संघर्ष के बल पर ही मांगें पूरी भी हुई हैं। यदि एकजुट होकर संघर्ष नहीं करेंगे तो कुछ भी पाना संभव नहीं है। अपनी मांगों को लेकर डीआइओएस को ज्ञापन सौंपा। जिस पर डीआइओएस प्रदीप कुमार द्विवेदी ने कहा कि जो जिले और मंडल स्तर की मांग हैं उन समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। जो प्रदेश स्तर की मांग हैं उन्हें शासन तक पहुंचाया जाएगा। धरने के दौरान संघ के पदाधिकारी प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, शेखर कौशिक, सुरेंद्र कुमार, उमेश गिरि, अनिल कुमार, शेर सिंह, अरविद त्यागी आदि मौजूद रहे।