मेरठ. कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बस आने ही वाला है. ऐसे में बाज़ार कान्हा के रंग में रंग गए हैं. मेरठ के बाज़ारों की रौनक तो देखते ही बनती है. कान्हा की निराली बांसुरी कान्हा के परिधान. कान्हा के छप्पन भोग वाले बर्तन कान्हा की पगड़ी कान्हा का मुकुट कान्हा की मूर्ति तो देखते ही बनती है. वहीं इस बार कान्हा को गर्मी ना लगे इसे देखते हुए निराला पंखा भी बाज़ार में आ गया है.
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार सज गए हैं. लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव मनाने के लिए इस बार ख़ास तैयारियां की जा रही है. पिछली बार कोविड की वजह से जन्मोत्सव कार्यक्रम सीमित था लेकिन इस बार कान्हा के भक्त कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. माखनचोर के जन्मोत्सव को लेकर बाज़ार देखते ही बनता है. कहीं कान्हा की बांसुरी बजती हुई नज़र आती है तो कहीं मुकुट मूर्तियां अपना रंग बिखेर रही हैं. और तो और कान्हा को गर्मी न लगे इसके लिए निराला पंखा भी बाज़ार की शोभा बढ़ा रहा है.
कोरोना के चलते बीते वर्ष जन्माष्टमी का पर्व फीका रहा था, लेकिन इस वर्ष पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। मंदिरों के अलावा अपने घरों में लोग खुशी से नंदोत्सव मनाने को बेताब हैं. बाजारों में कन्हैया की पोशाक, सिंघासन, पालने, मुकुट, परिधान आदि की भरमार है. ग्राहक अपनी पंसदों के सामान को खरीद रहे हैं. इसके अलावा बाजार में लड्डू गोपाल भी विभिन्न आकार में मौजूद हैं. मेरठ में तो प्लास्टिक, पीओपी, लकड़ी, पीतल, चांदी व सोने के लड्डू गोपाल भी हैं. जिनको लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है.
कान्हा की झांकियों से सजा बाजार
इसके अलावा ग्राहकों द्वारा झांकी सजाने के लिए भी सजावटी वस्तुएं खरीदी जा रही हैं. इसमें झूले, बेड के साथ मच्छरदानी, पंखे आदि सजावटी सामान हैं. जिनको ग्राहकों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है. मंदिर को सजाने के साथ-साथ होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी मंदिर से जुड़े लोग तैयारियों में जुटे हैं. कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल हैं. इस बार कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारियां मंदिरों के अलावा कालोनी और शहर में जगह-जगह की जा रही हैं. कहीं रुई की झांकी की तैयारी हो रही है, तो कहीं नाव की झांकी सजेगी. यहां तक कि इस बार कई जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी होगी. हालांकि सभी जगह कोरोना से बचाव के नियम अपनाने की बात कही जा रही है. प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे.