सत्ता में आने से पहले तालिबान ने दी धमकी, भारतीय सैनिकों के अफगान आने पर होगा बुरा अंजाम

 सत्ता में आने से पहले तालिबान ने दी धमकी, भारतीय सैनिकों के अफगान आने पर होगा बुरा अंजाम

तालिबान एक-एक करके अफगान के बड़े शहरों पर कब्जा जमाता जा रहा है और राजधानी काबुल से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। इस बीच, कयास लगाए जा रहे थे कि राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इससे पहले अफगान सरकार की ओर से तालिबान को सत्ता में भागीदारी का ऑफर भी दिया गया था। लेकिन सत्ता में आने से पहले ही तालिबान ने भारत को धमकी देना शुरू कर दिया है। तालिबना ने कहा है कि भारतीय सैनिको के अफगान आने पर बुरा अंजाम होगा। तालिबान ने दूसरे देशों से भारत को सबक सीखने की सलाह दी है।

तालिबान का कहना है कि अफगान में भारत के किए हर काम की सराहना करते हैं।  लेकिन भारत की सेना अगर अफगान के साथ आती है तो अच्छा नहीं होगा। तालिबान का कहना है कि भारत ने अफगान में बांध, राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनाए हैं। लेकिन भारत ने अफगान में सेना और दूसरे देशों की मौजूदगी के नतीजे देखे हैं। अफगान में दूसरे देशों की सेना का हाल खुली किताब की तरह है।