नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपराध की घटनाएं थम नहीं रही हैं. ताजा खबर रोहिणी इलाके की है, जहां दिनदहाड़े एक बुजुर्ग के घर में घुसकर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. थाने से कुछ ही दूरी पर हुई वारदात से पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई. बताया गया कि रोहिणी इलाके में कुछ हमलावर सरेआम घर में घुस आए और एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. बेखौफ हमलावर हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद आनन- फानन में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हत्या के पीछे रंगदारी की आशंका जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, रोहिणी नॉर्थ थाना इलाके की घटना है. थाने से महज कुछ दूरी पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई. अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.
जानकारी के मुताबिक, रोहिणी सेक्टर 7 में यह घटना हुई है. यहां कुछ अज्ञात बेखौफ बदमाशों ने सरेआम घर में घुसकर एक 65 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. मृतक का नाम बिशन सिंह बताया जा रहा है, जो रोहिणी सेक्टर 7 स्थित एक मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे.
बिशन सिंह के परिजनों ने बताया कि दोपहर के समय एक व्यक्ति उनसे मिलने आया. फिर उनके पीछे पीछे दो हथियारबंद बदमाश आ गए. इसके बाद ये लोग बिशन सिंह से हाथापाई करने लगे और जबरन घर में घुसने की कोशिश करने लगे. लेकिन बिशन सिंह ने घर के अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. इसी दौरान हमलावरों ने उन पर कई राउंड गोली चला दी, जिसमें से दो गोली बिशन को लगी और उनकी मौत हो गई.