मोदीनगर : हाल ही में यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम घोषित हुआ है। इसमें प्रमोट छात्रों में से अधिकांश के नंबर नहीं दिखाए गए हैं, इसके चलते उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिल रहा है। इसे लेकर छात्रों ने बोर्ड, डीआईओएस, कालेज के प्रधानाचार्य समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं में प्रमोट होने के बावजूद परिणाम में नंबर नहीं खुलने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को डा.केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज में धरना दिया। करीब चार घंटे तक छात्र कालेज गेट पर धरने पर बैठे रहे। शासन-प्रशासन के खिलाफ उन्होंने जमकर नारेबाजी की। दोपहर करीब एक बजे उनके बीच तहसीलदार प्रकाश सिंह पहुंचे। उनकी मांग को शासन स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस पर छात्रों ने धरना समाप्त किया।
गुस्साए छात्रों ने शुक्रवार को डा.केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज पर धरना शुरू कर दिया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष योगेश तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र सुबह नौ बजे ही कालेज पहुंच गए। कालेज गेट पर दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। छात्र एकता जिदाबाद और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
योगेश तिवारी ने कहा कि कालेज के शिक्षकों की गलती से छात्र परेशान हैं। यदि प्री बोर्ड की सही जानकारी छात्रों को समय पर मिलती तो उन्हें आंदोलन नहीं करना पड़ता। चेतावनी दी कि छात्र संघ अपनी मांग के लिए सड़कों पर भी उतर सकता है। मामला गरमाता देख एसडीएम आदित्य प्रजापति ने तहसीलदार प्रकाश सिंह को छात्रों के बीच भेजा। तहसीलदार ने छात्रों की समस्या सुनकर उनकी मांग शासन स्तर तक पहुंचाने का भरोसा दिया। इस पर छात्र शांत हुए। इस दौरान सपा छात्रसभा की जिलाध्यक्ष मनीषा त्यागी, प्रदीप शर्मा, अंकित मिश्रा, शैंकी बड़गुर्जर, विकास कश्यप, आशीष, गौरव, आदित्य, सुहेल, अंकुर, सौरभ, विक्रांत, सलमान, गुंजन राघव, कृष्ण, गौरव, चेतन, अंकित, प्रशांत, आकाश, राजा शर्मा आदि मौजूद थे।