दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक अब बदले-बदले नजर आएंगे. ये पहले से ज्यादा आकर्षक, सुविधाजनक और पोर्टेबल होंगे. जरूरत पड़ने पर इन क्लीनिक को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकेगा. ये पूरी तरह से एयर कंडीशनर सुविधा के साथ मॉड्यूलर तरीके के स्थापित होंगे.
यह है शिपिंग कंटेनर में बना दिल्ली सरकार का मोहल्ला क्लीनिक. फिलहाल ये शकुर पुर बस्ती में प्रयोग के तौर पर लगाई गई है. अगर यह प्रयोग कामयाब रहता है तो पहले बनाई गए मोहल्ला क्लीनिक को ये रीप्लेस कर देंगे. पहले के मोहल्ला क्लीनिक या तो कंक्रीट द्वारा ऑन-साइट बनाए जाते थे या फिर पोर्टा केबिन में तैयार किए जाते थे.
यह है शिपिंग कंटेनर में बने मोहल्ला क्लीनिक का फ्रंट लुक. पोर्टा केबिन या ऑनसाइट बने क्लीनिक में अक्सर चोरी और तोड़फोड़ की शिकायतें आती थीं. ऐसे में ये नए मोहल्ला क्लीनिक शिपिंग कंटेनर के जरिए बनाए जा रहे हैं, जिनमें चोरी और तोड़फोड़ की घटनाओं को कम किया जा सकेगा. ये कंटेनर्स फैक्टरी से बनकर सीधा लोगों के बीच पहुंचेंगे.
नए बन रहे मोहल्ला क्लीनिक का इंटीरियर भी खूबसूरत है. इनमें वुडन वर्क किया गया है और मरीजों और डॉक्टरों को दिक्कत ना हो इसलिए AC भी लगाए गए हैं. जरूरत पड़ने पर इन्हें एक जगह से दूसरी जगह भी शिफ्ट किया जा सकेगा. बाहर से लाल रंग का यह मोहल्ला क्लीनिक जितना आकर्षक लग रहा है, अंदर से भी उतना ही खूबसूरत है.
शिपिंग कंटेनर में बना यह क्लीनिक पहले के मुकाबले कम स्पेस में सेट हो जाता है. फिलहाल दिल्ली के शकूर बस्ती इलाके में एक ऐसा ही पोर्टेबल मोहल्ला क्लीनिक तैयार किया गया है, स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक अगर यह नए मोहल्ला क्लीनिक का प्रयोग सफल रहा तो आने वाले समय में नए मोहल्ला क्लीनिक की रूपरेखा को इसी तरह से तैयार किया जा सकेगा.