मोदीनगर, सी बी एस सी बोर्ड में कार्यालय में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है । कार्यालय में संबंधित बाबुओं से लेकर अधिकारियों तक बिना सुविधा शुल्क लिए फाइल को आगे नहीं बढाते है, सुविधा शुल्क पहुँचने के उपरांत यहाँ तक कि अपूर्ण प्रपत्रों पर ही स्कूल संचालन की अनुमति दे दी जाती है । इसमें अन्य विभाग के अधिकारी भी सम्मिलित है । जिसका असर सरकारी व जिला परिषद के स्कूलों पर भी पड़ रहा है । सरकार स्कूल को संचालित करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती है ।
स्थानीय क्षेत्र में छाया पब्लिक स्कूल राज चौपला व गोविन्दपुरी मोदीनगर स्कूलों का संचालन अवैध व अनाधिकृत तरीके से सिनेमा हॉल की भूमि पर चल रहे हैं । नियमानुसार सिनेमा हॉल की भूमि पर स्कूलों का संचालन नहीं किया जा सकता है ?
इतना ही नहीं दोनों छाया पब्लिक स्कूल की संचालन की अनुमति मैनपुरी के लिए ले रखी है । परंतु दोनों छाया पब्लिक स्कूलों का संचालन मोदीनगर से संचालकों द्वारा किया जा रहा है ? लेकिन विभागों में भ्रष्टाचार के चलते छाया पब्लिक स्कूलों का अवैध व अनाधिकृत तरीके से मोदीनगर में संचालन चल रहा हैं ?
नियमानुसार एक स्कूल की अनुमति पर एक ही स्कूल का संचालन किया जा सकता है, न कि दो स्कूलों का संचालन किया जा सकता है ?
स्कूल संचालकों ने अग्नि शमन विभाग, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, बिल्डिंग कोड, आदि विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये हो इसका सवाल नहीं उठता?
अग्नि शमन विभाग, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, बिल्डिंग कोड आदि सबंन्धित विभागों के भ्रष्टाचार के चलते उपरोक्त दोनों पब्लिक स्कूल संचालित है ।