मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता. हमारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक अग्रवाल जी के निर्देश पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 में ;रोटरी दिवसद्ध के रूप में धूम-धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर हमारे क्लब रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी नें शहर की जनता के लिए निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जिसमें मेट्रो हास्पिटल नोएडा के डाक्टर्स द्वारा अनेको तरह की जांच की गई अनेको विशेषज्ञ डाक्टर्स द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में कुल 410 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मेट्रो हास्पिटल द्वारा सभी को मेट्रो हास्पिटल में किसी भी तरह की जांच कराने और डाक्टर परामर्श पर 20प्रतिशत से 50प्रतिशत तक डिस्काउंट के कूपन दिए।
शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व रोटरी गवर्नर रोटेरियन दीपक गुप्ता जी और बतौर विशिष्ट अतिथि सी. एच. सी., मोदीनगर प्रभारी डा. कैलाश चंद, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन विपिन प्रताप गुप्ता और रोटरी यूथ डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज रोटेरियन सचिन वत्स मौजूद रहे।
इस अवसर पर लायन डा. विनय मित्तल और लायन पंकज गोयल को क्लब द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर के सफल आयोजन में मेट्रो हॉस्पिटल के सीनियर मैनेजर श्री मनीष कुमार सैन, ई. एस. आई. हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. गुरु प्रसाद गौतम जी और डा. आर. एस. यादव जी का विशेष सहयोग रहा।
क्लब के सभी सदस्यों ने अपनें टीम वर्क और अथक परिश्रम से इस कैम्प को सफल बनाने मे पूरा सहयोग कियाा।
रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी द्वारा होटल पवेलियन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया।