नेपाल में सत्ता परिवर्तन का खेल बीते महीने देखने को मिला और चीन के सरपरस्त केपी शर्मा ओली के हाथ से सत्ता अब शेर बहादुर देउबा के हाथों में आ गई। ओली के दौर में भारत के साथ नेपाल के संबंधों में एक बर्फ सी जम गई थी। लेकिन अब नेपाली कांग्रेस की तरफ से भारत को एक खास पड़ोसी देश बताया गया है। नेपाल कांग्रेस ने भारत और चीन को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। देउबा ने कहा है कि भारत हमारा खास पड़ोसी देश है और चीन कभी भी भारत की जगह नहीं ले सकता।
नेपाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह राणा ने कहा कि नेपाल पड़ोसी पहले के सिद्धांत पर काम करता रहेगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट मुताबिक उन्होंने कहा है, 'नेपाल को बीजिंग की ज़रूरत है और चीन हमारा अच्छा पड़ोसी रहा है लेकिन भारत स्पेशल है। चीन, भारत की जगह नहीं ले सकता।' उन्होंने आगे कहा कि पीएम देउबा को मसलों को बेहतर तरीके से हल करना होगा क्योंकि वो एक नाजुक गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।