श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरो-शोरो पर है। श्रीनगर के लाल चौक का घंटाघर तिरंगे के रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है। भाजपा नेता रविंद्र रैना ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा की। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के कुछ प्रावधानों के समाप्त हो जाने के बाद वहां की स्थिति में सुधार हुआ है। वरना साल 2019 से पहले लाल चौक पर तिरंगा फहराने पर विवाद हो जाता था।
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में भाजपा नेता रविंद्र रैना ने बताया कि श्रीनगर के जिस ऐतिहासिक लाल चौक को पाकिस्तान के आतंकियों ने लहूलुहान किया आज उस लाल चौक का घंटाघर तिरंगे झंडे से जगमगा रहा है। 15 अगस्त आने वाला है और जम्मू-कश्मीर में हर जगह तिरंगे झंडे लहरा रहे हैं।वहीं, श्रीनगर के मेयर ने लाल चौक की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि हमने स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल चौक स्थित घंटाघर को तिरंगे के रंग से रोशन किया है। नई घड़ियां लगाई गई हैं। श्रीनगर नगर निगम ने बहुत अच्छा काम किया।जय हिंद 🇮🇳
— Ravinder Raina (@ImRavinderRaina) August 7, 2021
15 अगस्त, स्वातंत्र्ता दिवस से पहले #तिरंगे के रंग मे रंगा #लाल_चौक का क्लाक टावर (श्रीनगर कश्मीर ) pic.twitter.com/d3lXMcMtyX
We have illuminated the Clock Tower (‘Ghanta Ghar’) at Lal Chowk in colours of the Tricolour ahead of Independence Day. 🇮🇳