राष्ट्रपति कोविंद आज करेंगे गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण


गोरखपुर
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) शनिवार को अपने तय कार्यक्रम के तहत गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे. इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य कौशल विकास एवं रोजगार के बारे में विशिष्ट संस्थान, शिक्षा की सभी विधाओं का विकास एवं उच्चस्तरीय शोध को बढ़ावा देना है. उद्घाटन समारोह में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. गुरु गोरक्षनाथ के नाम पर बनकर तैयार हुए इस विश्वविद्यालय से आयुर्वेद के साथ एलोपैथ चिकित्सा की सुविधा मिलेगी. गोरक्षनगरी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की भव्य अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिन पहले शुक्रवार को ही गोरखपुर पहुंच गए. राष्ट्रपति आज सुबह 10.40 बजे सेना के वायुयान से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वायुसेना के हेलीकाप्टर से 11.10 बजे भटहट के पिपरी जाएंगे. जहां वह प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे.