दिल्‍ली सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी स्‍कूलों में शुरू होगा ‘देशभक्ति’ पाठ्यक्रम

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने 75वें स्‍वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के मौके पर दिल्ली सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उन्‍होंने घोषणा की कि स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को श्रद्धांजलि के तौर पर 27 सितंबर से सरकारी विद्यालयों में ‘देशभक्ति’ पाठ्यक्रम (Deshbhakti Curriculum) शुरू किया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने कई और घोषणा की हैं.


इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 27 सितंबर से सरकारी विद्यालयों में देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि इसका मकसद प्रत्येक बच्चे में गर्व करने की भावना भरना है और उन्हें राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व देने के लिए तैयार करना है.


दो अक्टूबर से योग कक्षाएं होंगी आयोजित
सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि दिल्ली के सभागारों और उद्यानों में दो अक्टूबर से योग कक्षाएं आयोजित होंगी. उन्‍होंने ने कहा, ‘दिल्ली ने पूरी दुनिया को योग दिया, लेकिन अब यह खत्म होता जा रहा है. हर साल 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह से इतर योग को लेकर कुछ खास नहीं हो रहा है. हम योग कक्षाएं शुरू करेंगे और योग शिक्षकों और प्रशिक्षकों की एक बड़ी टीम तैयार करेंगे. योग सीखने के इच्छुक 30-40 लोगों का एक समूह हमसे संपर्क कर सकता है और उन्हें योग प्रशिक्षक मुहैया कराएंगे.’


जानें अन्‍य खास बातें
>> सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम 2047 के बाद ओलंपिक की मेजबानी के लिए अपना पक्ष रखने की तैयारी करेंगे, दिल्ली को उस स्तर तक ले जाना होगा.
>>दिल्ली में सैनिक स्कूल होगा और विद्यार्थियों को सशस्त्र बलों में जाने की तैयारी के लिए दिल्ली सशस्त्र बल प्रशिक्षण अकादमी खोलने की तैयारियां शुरू करेंगे.
>>हमने दिल्ली खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया है, न सिर्फ दिल्ली के लिए बल्कि पूरे देश के लिए, हर किसी को यहां आने और सुविधाओं का लाभ लेने का आह्वान करते हैं.
>> सीएम ने कहा कि ओलंपिक पदक विजेताओं को बधाई, अब 70 पदकों के लिए तैयारी करने की जरूरत.
>>दिल्ली के मॉडल की तरह गोवा ने हर परिवार को 16,000 लीटर पानी मुफ्त कर दिया है, अन्य सरकारें मुफ्त बिजली प्रदान करने की सोच रही हैं.

>>दिल्ली ने नवाचारों और विचारों के अनोखे तरीकों को सामने रखकर देश को शासन का मॉडल दिया है.