नोरा फतेही (Nora Fatehi) यूं तो पहले भी कई बार साड़ी पहने दिख चुकी हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने सिर पर पल्लू रख कर ट्रेडिशनल लुक वाली फोटो शेयर की तो फैंस उनके मुरीद हो गए.
‘दिलबर’ गर्ल के नाम से फेमस नोरा फतेही ने जब नई नवेली दुल्हन की तरह श्रृंगार कर साड़ी पहन फोटो शेयर किया तो उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. नोरा ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा है-’बिंते दिल मिसरिया में’. नोरा के इस लुक को देखकर कर फैंस लगातार कमेंट कर खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. एक ने तो नोरा से पूछ लिया कि-‘मुझसे शादी करोगी’.
नोरा फतेही ने सिर्फ साड़ी ही नहीं पहना है बल्कि करीने से माथे पर पल्लू रख संस्कारी भारतीय महिला की तरह नजर आ रही हैं. नोरा ने आईवरी-गोल्डेन कलर की एम्ब्रॉयडरी वाली लाल बॉर्डर की साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी पहनी है. माथे पर बिंदी लगाकर बला की खूबसूरत लग रही हैं. एक फैन ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा-‘सुंदर, सुशील नारी का स्वरुप’.