गाजियाबाद. गन्ना भुगतान समेत नौ सूत्रीय मांग को लेकर रालोद ने शनिवार को तहसील में धरना दिया। राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। रालोद नेताओं का कहना था कि गन्ना भुगतान नहीं होने से किसान परेशान हैं। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर गाजियाबाद तहसील पर महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी के नेतृत्व में धरना दिया गया। धरने पर बैठे रालोद नेताओं ने गन्ने का भुगतान ब्याज सहित कराने की मांग की। साथ कहा कि जब तक किसानों का पूरा भुगतान नहीं हो जाता तब तक सभी तरह की देनदारियों पर रोक लगाई जाए। गन्ने का आगामी सीजन शुरू होने वाला है। किसानों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर सरकार लाभकारी मूल्य घोषित करे। किसानों को गन्ना जिस मिल पर चाहे डालने की छूट दी जाए। जिस प्रकार पहले दी जाती थी। किसानों को गन्ने की ढुलाई का भाड़ा खत्म किया जाए। किसानों के बिजली बिल काम किए जाए। ट्यूबवेल के लिए किसानों को बिजली मुफ्त में देने की मांग की। किसानों के लिए डीजल पर छूट दी जाए। खाद और अन्य कृषि संबंधित यंत्रों के दाम घटाए जाए। आवारा पशुओं से फसलों को बचाने का इंतजाम किया जाए। सरकारी मंडी में और निजी व्यापार में भी किसान से जो ख़रीद होती है वह एमएसपी पर आधारित की जाए। धरना देने वालों में अजय पाल प्रमुख, इंदरजीत सिंह टीटू,अजयवीर सिंह, रविंद्र चौहान, पंकज शर्मा,भूपेंद्र बॉबी, अशोक चौधरी, राहुल खानपुर,प्रदीप त्यागी,सार्थक त्यागी आदि मौजूद रहे।
रालोद ने गन्ना भुगतान समेत नौ सूत्रीय मांग को लेकर धरना दिया