बेहतर कार्य करने वाले 43 पुलिसकर्मियों का एसएसपी ने किया सम्मान


गाजियाबाद
: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी अमित पाठक ने रविवार को हरसांव पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस लाइन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एसएसपी ने इस मौके पर सराहनीय सेवा, उत्कृष्ट, अति उत्कृष्ट कार्य और वीरता के लिए जिले के कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सीओ सदर कमलेश नारायण पांडेय को भारत सरकार द्वारा नवसृजित अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। जबकि मोदीनगर के एफएसओ मामचंद बड़गूजर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक प्रदान किया गया। स्वाट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन मलिक को डीजीपी के प्रशंसा चिह्न गोल्ड से नवाजा गया तो मेरठ जोन कार्यालय में संबद्ध इंस्पेक्टर राजीव गुप्ता को डीजीपी का प्रशंसा चिह्न सिल्वर प्रदान किया गया।

सराहनीय सेवाओं के लिए इन्हें मिला पुलिस पदक इंस्पेक्टर उदल सिंह (प्रतिसार निरीक्षक), हेडकांस्टेबल राजकुमार सचान (परिवहन शाखा), हेडकांस्टेबल दिग्विजय सिंह (एलआईयू), हेडकांस्टेबल बाबूराम सिंह (यूपी-112), इंस्पेक्टर राजकुमार (गोपनीय सहायक एसपी सिटी सेकेंड), इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र (थाना प्रभारी लोनी बॉर्डर), उपनिरीक्षक राजकुमार (थाना निवाड़ी), उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद (चौकी प्रभारी मोदीपोन मोदीनगर), हेडकांस्टेबल नेपाल सिंह (परिवहन शाखा), हेडकांस्टेबल देवदत्त शर्मा (प्रधान लिपिक), हेडकांस्टेबल राजेश कुमार (परिवहन शाखा), हेडकांस्टेबल किरनपाल सिंह (परिवहन शाखा), हेडकांस्टेबल विनोद कुमार (यातायात पुलिस), हेडकांस्टेबल राजकुमार (पुलिस लाइन)।

बेहतर कार्य करने वाले 43 पुलिसकर्मियों का एसएसपी ने किया सम्मान

जिले में बेहतर कार्य करने वाले 43 पुलिसकर्मियों का एसएसपी अमित पाठक ने अपने स्तर से सम्मान किया। इन सभी पुलिसकर्मियों के बारे में एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इनके नाम की सूची तैयार कराई थी। इन सभी पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार (सर्विलांस टीम एसपी सिटी प्रथम), उपनिरीक्षक यतेंद्र कुमार (एसपी सिटी द्वितीय टीम), उपनिरीक्षक सोनवीर सिंह सोलंकी (चौकी प्रभारी वैशाली), कांस्टेबल किरनपाल राठी (थाना साहिबाबाद), हेडकांस्टेबल राजेंद्र कुमार (सर्विलांस टीम), कांस्टेबल संजीव गुप्ता (सर्विलांस टीम), एसपी देहात की एसओजी टीम के हेडकांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल अनिल सिंह, हेडकांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल विकास बालियान, हेडकांस्टेबल आकाश कुमार, कांस्टेबल मोहित रावत, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, पीआरवी पर तैनात हेडकांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल लोकेश कुमार, हेडकांस्टेबल रविद्र कुमार, हेडकांस्टेबल नरेंद्र, शेखपाल, हेडकांस्टेबल सचिन वर्मा, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल पुलकित तोमर, कांस्टेबल चालक नसीम अहमद, हेडकांस्टेबल पूजा चौधरी शामिल हैं।

क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी भी हुए सम्मानित

जिले की कई अनसुलझी घटनाओं का पर्दाफाश करने पर एसएसपी ने क्राइम ब्रांच में तैनात उपनिरीक्षक अरुण कुमार मिश्र, हेडकांस्टेबल बालेंद्र, हेडकांस्टेबल खुर्शीद आलम, कांस्टेबल सुनील पंवार, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल नीरज कुमार को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। ट्रैफिक पुलिस के हेडकांस्टेबल विक्रम गिरी, कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एसएसपी के पीआरओ वरुण कुमार, एसएसपी की पेशी में तैनात हेडकांस्टेबल शेर सिंह, हेडकांस्टेबल दीपक कुमार, हेडकांस्टेबल आदित्य शर्मा, कोरोना सैल में तैनात कांस्टेबल नंदकिशोर, चुनाव सैल में तैनात कांस्टेबल भीम, गोपनीय कार्यालय में तैनात कांस्टेबल प्रदीप राणा, आइजीआरएस में तैनात कांस्टेबल रविद्र कुमार और भगत सिंह को भी सम्मानित किया गया।