28 तारीख को तहसीलों पर होने वाले धरने के संबंध में एक मीटिंग बुलाई गई

 

राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर 28 तारीख को तहसीलों पर होने वाले धरने के संबंध में एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी के आवाहन पर जिले की तीनों तहसीलों पर 28 तारीख को धरना दिया जाएगा जिसमें गन्ना भुगतान की मांग , बढ़े हुए बिजली पानी के दामों व क्षेत्रीय मांगों को उठाया जाएगा और महामहिम राज्यपाल  के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा सभी लोकदल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे जिसमे सभी लोगों ने भारी संख्या में धरने पर पहुंचकर धरने को सफल बनाने की बात कही इस मौके पर चौधरी तेज पाल सिंह, अजय पाल प्रमुख , चेयरमैन अमरजीत सिंह biddi , अमित त्यागी सरना सदस्य जिला पंचायत ,लोकेश चौधरी , महानगर महासचिव प्रीतमलाल ,जयपाल सिंह ,डॉ अजय चौधरी ,विनीत चौधरी ,लाइनपार के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, रजत धीमान ,गौरव करोठिय ,आशीष वर्मा गुरमीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।