परम आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश
विषयः बंद फैक्टरी मैसर्स ग्लोब ऑफ़ इंजीनियरिंग वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के 250 मजदूरों का ग्रुप ग्रेच्यूटी फंड का गत विगत 15 वर्षों से उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक शाखा लखनऊ स्थित निबंधक सहकारी समिति द्वारा नहीं दिए जाने के संबंध में।
मान्यवर, ग्लोब इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड विगत वर्षाे से बंद हो गई है जिसका कोई मालिक व ट्रस्टी नहीं है
उपरोक्त फैक्टरी में लगभग 250 मजदूरों का ग्रुप ग्रेच्यूटी फंड का पैसा जो लगभग 19 लाख रुपये प्रार्थी के पिता स्वर्गीय श्री एकता प्रसाद ढ़ोडी की शिकायत पर सिटी कोऑपरेटिव बैंक से तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय द्वारा जब्त किया गया था।
लेकिन आज दिनांक तक भी उपरोक्त धन मजदूरों को नहीं मिला। फैक्ट्री का मालिक या कोई ट्रस्टी भी अब नहीं हैं।
मान्यवर, मजदूर बेरोजगार तो हो ही गए तथा यह धन ना मिलने से भी अत्यंत परेशान हैं।
आप से ही न्याय की उम्मीद है कि आप उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक, लखनऊ, विधान सभा मार्ग शाखा स्थित निबंधक सहकारी समिति, पी. आर. आई.एफ. चालू खाता संख्या 000200340000018 में जमा धन श्रम विभाग गाजियाबाद तथा श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय, मोदीनगर की देखरेख में मजदूरों को बॅठवा कर, उनके परिवारों को राहत पहुंचाने के आदेश देने का कार्य करेंगे।