Ujjain News: उज्जैन के श्मशान चक्रतीर्थ में बमबमनाथ अघोरी की तरह रहता है. देश भर से कई भक्त उसके पास आते रहते हैं. इनमें कई भक्त ऐसे भी हैं जो उसे दान करके जाते हैं. लेकिन यूपी के गाजियाबाद के एक भक्त ने एक करोड़ रुपये के दान का लालच देकर उसे 21 लाख का चूना लगा दिया.
उज्जैन. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain News) के एक अघोरी को यूपी के एक युवक ने ठग (Thug) लिया. ठगी भी थोड़ी बहुत की नहीं, बल्कि 1 करोड़ के नाम पर 21 लाख रुपये की. आरोपी यूपी के गाजियाबाद का है, सो यह बात सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंची और फिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
उज्जैन के श्मशान चक्रतीर्थ में बमबमनाथ अघोरी की तरह रहता है. देश भर से कई भक्त उसके पास आते रहते हैं. इनमें कई भक्त ऐसे भी हैं जो उसे दान करके जाते हैं. लेकिन यूपी के गाजियाबाद के एक भक्त ने एक करोड़ रुपये के दान का लालच देकर अघोरी को ही 21 लाख का चुना लगा दिया. अघोरी को जब बात पता चली तो उसने युवक को बंधक बना लिया. आरोपी युवक की पत्नी ने सीएम योगी से शिकायत कर दी. उसके बाद यूपी पुलिस हरकत में आयी और युवक को उज्जैन से छुड़ा लेकर गयी.
ये है पूरा मामला
श्मशान घाट में रहने वाले बाबा बमबम नाथ के एक शिष्य अनुज प्रकाश पिता ओमप्रकाश उम्र 27 ने बाबा को बताया था कि वो अमेरिका के टैक्सास में रहकर फेसबुक कम्पनी में काम करता है. अमेरिका एक भक्त बाबा को एक करोड़ रुपए दान करना चाहता है. लेकिन उससे पहले एक करोड़ का प्री टैक्स 21 लाख पहले जमा करना होगा. इस पर बाबा ने इंदौर निवासी अपने व्यवस्थापक धीरज से अनुज को मिलवाया. अनुज ने 7 जुलाई को धीरज को गाजियाबाद बुलाया और आश्रम के लिए एक जमीन भी दिखा दी. भरोसा हो जाने पर धीरज ने अनुज के खाते में 21 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद अमरीका जाने का कहकर अनुज गायब हो गया.
अघोरी ने बनाया बंधक
गुरु पूर्णिमा के दिन फिर से अनुज उज्जैन पहुंचा. तब तक उसकी ठगी का पता अघोरी बाबा बमबमनाथ और उसके अनुयायी को लग चुका था. बस तभी से अनुज को बाबा ने श्मशान स्थित अपने आश्रम में बंधक बना रखा था.
अनुज की पत्नी ने सीएम योगी से की शिकायत
अनुज की पत्नी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट गाजियबाद पुलिस और सीएम हेल्प लाइन में की. लेकिन उसने पुलिस को ये नहीं बताया कि अनुज ने 21 लाख रुपए उज्जैन के अघोरी से ठगे हैं और उज्जैन गया हुआ है. इसलिए यूपी पुलिस को भी अनुज को ढूंढने में 11 दिन लग गए. उसका पता चलते ही यूपी पुलिस उज्जैन पहुंची. यहां से वो जीवाजी गंज थाना प्रभारी गगन बादल के साथ अघोरी बमबम नाथ के आश्रम पहुंची और अनुज को मुक्त कराकर अपने साथ गाजियाबाद ले गयी
अघोरी ने की शिकायत
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया की अनुज को यूपी पुलिस अपने साथ ले गयी है. अघोरी की तरफ से फिलहाल कोई भी शिकायत नहीं मिली है. बमबमनाथ ने कहा शिष्य बनकर अनुज ने भरोसा जीता और 21 लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिए. जब बैंक पहुंचा तो पता चला की ठगी हुई है.