नंबर 1 बनने के चक्कर में चीन ने ताइवान और हॉन्ग कॉन्ग के मेडल भी अपने खाते में जोड़ लिए

 नंबर 1 बनने के चक्कर में चीन ने ताइवान और हॉन्ग कॉन्ग के मेडल भी अपने खाते में जोड़ लिए

23 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलने वाले टोक्यो ओलिंपिक का आज समापन हो गया। इस ओलंपिक में भारत ने 7 पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 39 स्वर्ण पदक के साथ अमेरिका पहले नंबर पर, 38 स्वर्ण पदक के साथ चीन दूसरे नंबर पर, 27 स्वर्ण पदक के साथ जापान तीसरे नंबर पर है। लेकिन ओलंपिक में पदकों में दूसरे स्थान पर रहने वाला चीन खुद को नंबर वन बता रहा है।

नाइट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार चीन के सरकारी चैनल चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने ओलंपिक मेडल टेली में हेरफेर करके चीन को नंबर वन दिखा दिया। चीन के इस सरकारी चैनल के अनुसार टोक्यो ओलंपिक 2020 में चीन ने कुल 42 गोल्ड मेडल जीते हैं। जबकि वास्तविकता सभी तो ज्ञात है। 

ताइवान और हॉगकॉग के मेडल भी अपने खाते में जोड़े

चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने ताइवान और हॉन्ग कॉन्ग के गोल्ड मेडल भी चीन के खाते में जोड़ दिए हैं। लेकिन इसके बावजूद चीन के वास्तविक गोल्ड मेडलों की संख्या है 38 और इसमें अगर 2 ताइवान के और 1 हॉन्ग कॉन्ग के मेडल जोड़ भी दिए जाएं तो कुल योग 41 का बनता है लेकिन सीसीटीवी अपनी सूची में चीन की गोल्ड मेडलों की संख्या 42 दिखा रहा है। मतलब किसी और देश का भी मेडल चीन के खाते में जोड़ दिया गया है।