मोदीनगर : अब छात्रों ने शुक्रवार से कालेज गेट के बाहर धरना शुरू करने की चेतावनी दी है. यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं में जिन प्रमोट छात्रों के नंबर परिणाम में नहीं दिखाए गए, उनका गुस्सा थम नहीं रहा। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में छात्र डा.केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज पहुंचे। वहां प्रधानाचार्य का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रधानाचार्य के कमरे के बाद ही वे धरने पर बैठ गए। प्रधानाचार्य ने समझाकर उन्हें शांत किया। अब छात्रों ने शुक्रवार से कालेज गेट के बाहर धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।
हाल ही में यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित हुआ है। इसमें प्रमोट छात्रों में से अधिकांश के नंबर नहीं दिखाए गए हैं। इसके चलते उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिल रहा है। इससे गुस्साए छात्र गुरुवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष योगेश तिवारी व सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष मनीषा त्यागी के नेतृत्व में डा.केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कालेज पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि कालेज ने छात्रों को प्री बोर्ड के बारे में नहीं बताया। इससे प्री बोर्ड की परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इससे परीक्षा परिणाम में उनके नंबर नहीं दिख रहे हैं। कालेज की लापरवाही का खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं।
करीब तीन घंटे तक छात्रों व प्रधानाचार्य के बीच नोक-झोंक चली। इसके बाद छात्र प्रधानाचार्य के कार्यालय के बाहर की धरने पर बैठ गए। कालेज के शिक्षकों व बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपकर वे धरने से उठे। योगेश तिवारी ने बताया कि प्रधानाचार्य को छात्रों की समस्या से अवगत कराया गया है। शुक्रवार से कालेज गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। मामले में प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने सभी कक्षाओं के वाट्सएप ग्रुप पर प्री बोर्ड की सूचना भेजी थी। नंबर नहीं खुलने की गलती बोर्ड की तरफ से हुई है। उन पर लगाए सभी आरोप निराधार हैं। इस मौके पर अंकित मिश्रा, विकास कश्यप, आशीष, सुहेल, सौरभ, अंकुश, अशरफ, प्रदीप, सलमान, विक्रांत, गुंजन राघव, कृष्ण, गौरव, चेतन, अंकित, प्रशांत, आदिल आदि मौजूद थे।