CCSU Exam : नहीं भरे गए फॉर्म तो 17 मार्च तक करें ई-मेल

यूजी-पीजी ट्रेडिशनल प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्र-छात्राओं को अपना प्रत्यावेदन कॉलेज से अग्रसारित कराते हुए 17 मार्च को ईमेल पर भेजना होगा। छात्रों को समस्त प्रमाण पत्रों के साथ अपना मोबाइल नंबर भी लिखना होगा। इस तिथि के बाद विवि प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म पर कोई विचार नहीं करेगा। 

हालांकि 17 मार्च तक परीक्षा फॉर्म लिए जाने से 18 मार्च से ट्रेडिशनल कोर्स प्रथम सेमेस्टर की प्रस्तावित परीक्षाओं पर संशय है। सूत्रों का दावा है कि विवि 18 मार्च और 22 मार्च से शुरू होने जा रही ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं में बदलाव करने की तैयारी में है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है। 

नहीं भरा गया फॉर्म तो यह करें छात्र
मेरठ। बीएससी कृषि, बीएससी होम साइंस, एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी एजी सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भर सके हैं तो छात्र आवेदन पत्र लिखकर उसे संबंधित कॉलेज से अग्रसारित करा लें। आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्र लगाते हुए और इसमें अपना स्पष्ट मोबाइल नंबर लिखकर 17 मार्च तक हर हाल में ccsucorrection@gmail.com पर भेज दें। विवि जांच के बाद ऐसे छात्रों के फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया पूरी करेगा।