अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक वाली कार का इजराइली एम्बेसी ब्लास्ट से है कनेक्शन? क्या कहते हैं अधिकारी

israel embassy blast

इजराइली दूतावास के बाहर ब्लास्ट केस और मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फटकों से लदी कार मिलने के मामले में क्या कोई संबंध है? अब इस सवाल का जवाब मिलता दिख रह है। काउंटर टेररिज्म एजेंसियों (आतंकवाद रोधी एजेंसियों) को इजराइली दूतावास के बाहर आईईडी ब्लास्ट और मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटक से लदी कार के बीच कोई संबंध नहीं मिला है। बता दें कि 29 जनवरी को दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ था, वहीं 25 फरवरी को एंटीलिया के पास विस्फोटों से लदा स्कॉर्पियो मिला था। 

जबकि दोनों मामलों की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद नामक एक गैर-मौजूद संगठन ने ली है, एजेंसियों ने सरकार को सूचित किया है कि दोनों मामलों के बीच कोई तकनीकी संबंध नहीं है। मुंबई पुलिस के एक पूर्व आयुक्त ने कहा कि अंबानी के एंटीलिया मामले का इजराइली दूतावास के बाहर आईईडी विस्फोट से कोई संबंध नहीं है।  जैश-उल-हिंद का मैसेज जांच का ध्यान भटकाने के लिए था।

दरअसल, जांचकर्ताओं ने एंटीलिया केस में जारी उस संदेश को इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी तहसीन अख्तर द्वारा इस्तेमाल किए गए एक फोन नंबर पर ट्रेस किया है, जो वर्तमान में उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में बंद है। हालांकि, इस बात पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं कि तिहाड़ जेल में एक खूंखार आतंकी के पास एक स्मार्टफोन कैसे पहुंची। 

एजेंसियों का कहना है कि आईएम समूह अब भारत में एक्टिव नहीं है, भले ही इसके संस्थापक-रियाज और इकबाल भटकल कराची में सक्रिय हैं। इसके अलावा यह भी बहुत स्पष्ट नहीं है कि एक अन्य संस्थापक सदस्य आमिर रज़ा खान मृत है या जीवित है, हालांकि, उसे आखिरी बार दो साल पहले कराची में देखा गया था। आतंकी तहसीन अख्तर आईएम के रांची मॉड्यूल का प्रमुख था, जिसने 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के दौरान धमाका किया था। 

एजेंसियों के अनुसार, मुंबई का मामला एक स्थानीय मामला है जबकि इजराइल दूतावास बम विस्फोट के तार सीरिया और अफगानिस्तान से जुड़ रहे हैं। इस मामले में भी तथाकथित जैश-उल-हिंद समूह एक तरह का साइब क्रिएशन है जो जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि अंबानी के घर के बार मिली कार की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है और हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।