
उत्तराखंड के मसूरी स्थित प्रतिष्ठित सेंट जार्जेस कॉलेज में 14 छात्रों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद उसे निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। मसूरी के उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने रविवार को बताया कि बाहर से स्कूल में लौटे इन बच्चों की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में अलग—अलग तारीखों में इस महामारी के होने का पता चला है और किसी भी बच्चे में बीमारी के लक्षण नहीं हैं। अधिकारी ने बताया कि निषिद्ध क्षेत्र घोषित रहने तक स्कूल की इमारत में किसी के आने—जाने पर प्रतिबंध रहेगा और स्कूल प्रशासन के पास सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध है।