अभिभावक आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे

गाजियाबाद। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन अलग-अलग जिलों के अभिभावक संघ के साथ मिलकर निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए अभिभावक संघ सोशल मीडिया के माध्यम से अभिभावकों की आवाज बुलंद करने की अपील कर रहा है।

जीपीए मीडिया प्रभारी विवेक त्यागी ने बताया कि गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और गुरुग्राम समेत कई जिलों की पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ मिलकर निजी स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ रविवार को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के लिए दोपहर दो से शाम पांच बजे की अनुमति मिली है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग राज्यों की पेरेंट्स एसोसिएशन लॉकडाउन के दौरान फीस माफी और ऑनलाइन क्लास के आधार पर फीस का निर्धारण करने की मांग कर रही हैं, लेकिन अभी तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया। ऐसे में अभिभावकों की आवाज बुलंद करने के लिए अभिभावक संघों ने मिलकर धरना प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है। जीपीए की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने अभिभावकों से भारी संख्या में जंतर मंतर पहुंचने की अपील की है।