लखनऊ : आशियाना ज्वैलर्स के लूटकांड आरोपी बदमाश का स्क्रैच जारी, सूचना देने पर इनाम

लखनऊ के आशियाना कोतवाली क्षेत्र में बीते 8 मार्च को हुए सर्राफा कारोबारी की दुकान में घुस दिनदहाड़े लुटपाट करने वाले बदमाशो में एक बदमाश का स्क्रैच आशियाना पुलिस ने रविवार को जारी कर दिया।वहीं लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बदमाश को पकड़वाने वाले को 25 हजार रुपये इनाम से पुरस्कृत करने की  घोषणा की है।

आशियाना कोतवाली प्रभारी परमहंश ने बदमाश का स्क्रैच जारी करते हुए बताया कि आशियाना क्षेत्र में ज्वैलरी के दुकान में घुसकर तीन बदमाशों ने लूटपाट कर लाखो रुपये कीमत के सोने चांदी लूटकर फरार हो गए थे। जिनकी करतूत दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया था।बदमाशो में एक बदमाश का फुटेज स्पष्ट हो सका है। जिसका स्क्रैच बना जारी किया गया है। बदमाश की पहचान बताने या पकड़वाने वाले का पहचान गोपनीय रखा जाएगा। और उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा।वहीं लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री मनीष वर्मा उर्फ बन्नू भैया ने स्थानीय पुलिस से मुलाकात कर अपने पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद बदमाश को पकड़वाने वाले को सर्राफा व्यापारियों द्वारा 25 हजार रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की है।