गुरुग्राम : पेंटर को घर बुलाकर युवती ने की 'बर्बरता', वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज, क्या है मामला?

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में कथित तौर पर एक युवक को अपने दोस्त से काम के रुपये मांगना भारी पड़ गया। दोस्त ने युवक को तीन दिन पहले पालम विहार स्थित अपने फ्लैट में बुलाकर पहले धमकाया और फिर एक युवती और उसके दोस्त ने उसे बेरहमी से पीटा, जबकि तीसरा दोस्त पिटाई का वीडियो बना रहा था। पीटते समय आरोपियों ने उसे गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी दी। सोमवार को पीड़ित युवक का वीडियो वायरल होने पर पालम विहार थाना पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और पीड़ित की पहचान कर मामले में पूछताछ की। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को विभिन्न धाराओं में एक नामजद आरोपी सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाले रोशन (25) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पेंटर का काम करता है। कुछ समय पहले उसकी शीतला कॉलोनी में संदीप नामक युवक से जान-पहचान हुई। दोनों पेंटर का ही काम करते थे। संदीप और रोशन ने मिलकर बादशाहपुर में एक जगह सफेदी का काम मिला। वहां पर काम करने के लिए 90 हजार रुपये में बात हुई। इस पर संदीप वहां से काम कर 50 हजार रुपये लेकर आ गया। रोशन संदीप से काम के अपने हिस्से के रुपये मांग रहा था, लेकिन संदीप उसे रोजाना बहला रहा था। ऐसे में संदीप ने रोशन को तीन दिन पहले पालम विहार में स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लैट में बुलवाया। वहां पर संदीप के साथ एक युवती और एक अन्य युवक पहले से मौजूद थे। 

पाइपों और थप्पड़ों से पीटा 

वीडियो में एक युवक और युवती द्वारा रोशन को प्लास्टिक के पाइप से पीटते हुए देखा जा सकता है। काफी देर तक उसको पीटने के दौरान उसके मुंह से खून भी निकल रहा था, लेकिन उसके बावजूद उनको दिल नहीं पसीजा। एक युवक मोनू जिसका वीडियो में नाम लिया जा रहा है और युवती उसको बेरहमी से पीट रही है। दोनों गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं, लेकिन इन सबके बावजूद वह उसको पीटते रहे। 

वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ मामला

पालम विहार थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित रोशन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। जिस फ्लैट में मारपीट की गई है, वह फ्लैट किसका है और इस मामले में कौन-कौन शामिल है उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। वह जांच के दौरान सामने आएगा। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।