
मोती नगर थाना पुलिस ने सांसद-विधायक के नाम पर कॉल कर कारोबारियों से ठगी करने वाले एक युवक को मुंबई के अंधेरी से गिरफ्तार किया है। आरोपी बालिंदर पाल सिंह पर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में कई केस दर्ज है। आरोपी का चाचा देहरादून से दो बार विधायक रह चुका है। पुलिस आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त उर्विजा गोयल ने बताया कि मोती नगर थाना पुलिस को राजेश खेड़ा नाम के युवक ने शिकायत दी कि उसे एक शख्स ने कॉल की और दिल्ली के एक विधायक का नाम लेकर उससे बात करने के लिए कहा। कॉलर ने जिससे बात कराई उसने खुद को विधायक बताया और कहा कि फोन करने वाला उसका पीए है। उससे बात कर लेना। इसके बाद कॉल करने वाले ने पार्टी फंड में छह लाख रुपये जमा करने की बात कहते हुए एक अकाउंट नंबर दिया। पीड़ित ने रुपये भेज दिए।
कुछ दिनों बाद आरोपी का दोबारा फोन आया, तो पीड़ित को संदेह हुआ। पीड़ित ने विधायक के दफ्तर पहुंचकर रुपये के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वहां से कभी कॉल नहीं की गई थी। पीड़ित ने तुंरत मामले की शिकायत पुलिस को दी। मोती नगर थाना एसएचओ राजबीर सिंह लंबा, एसआई नरेश और कांस्टेबल हिम्मत की टीम ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपी के अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से उसकी लोकेशन की जानकारी जुटाई और फिर मुंबई में छापा मारा, जहां आरोपी दुकान चलाता था। पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया।
ग्रेजुएट है आरोपी
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह देहरादून के पूर्व विधायक का भतीजा है और उसने उत्तराखंड से स्नातक की पढ़ाई के बाद मुंबई से प्रोफेशनल डिग्री ली। इसके बाद वह जॉब करने लगा। इसी दौरान उसने देखा कि कई बड़े कारोबारी विधायक और सांसदों के पास काम करवाने के लिए आते हैं और इसके एवज में अच्छी रकम भी दे देते हैं। इसके बाद आरोपियों ने बड़े कारोबारियों को कॉल कर उनसे ठगी करने लगे। आरोपी पार्टी फंड और लोगों के काम कराने के नाम पर रुपये लेकर नंबर बंद कर देता था। वह अब तक दर्जनों लोगों को चूना लगा चुका है।