बोर्ड बैठक में सभासद ने किया आत्मदाह का प्रयास

बोर्ड बैठक में सभासद ने किया आत्मदाह का प्रयास

सोमवार को नगर पालिका की बोर्ड बैठक में वार्ड-23 के सभासद ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। सभासद वार्ड में विकास कार्य न होने व मांगी गई जानकारी न मिलने से आहत था। बाकी सभासदों ने उसके हाथ से बोतल छीनकर उसकी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभासद को हिरासत में ले लिया था। खबर लिखे जाने तक उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई थी। सभासद थाने में बैठा था।

पालिका में सोमवार को बोर्ड बैठक आयोजित हुई थी। प्रभारी ईओ एसडीएम अमित कुमार भारतीय व चेयरपर्सन सबीला अंसारी बैठक में मौजूद थे। अभी बोर्ड बैठक की कार्रवाई चल ही रही थी कि वार्ड-23 के सभासद अफजाल मलिक ने अपने वार्ड में विकास कार्य न होने पर नाराजकी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके वार्ड की अनदेखी की जा रही है। इस बीच उन्होंने कोरोना काल में नगर पालिका द्वारा किए गए खर्च का ब्योरा भी मांगा। ब्योरा नहीं मिला तो सभासद ने अपनी बाइक के बैग से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और सभागार में एसडीएम व चेयरपर्सन के सामने उसे अपने ऊपर उड़ेल ली। यह नजारा देख सभी के हाथ पांव फूल गए। साथी सभासदों ने दौड़कर अफजाल से बोतल छीनी, साथ ही तेल में भीगी उसकी शर्ट भी तुरंत उतार दी। इस मामले को लेकर सभागार में काफी हंगामा हुआ। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अफजाल को हिरासत में लिया और थाने आ गई। इस पूरे प्रकरण के बाद कुछ देर के लिए बोर्ड बैठक की कार्रवाई भी रुक गई। हंगामा शांत हुआ, जिसके बाद दोबारा से बोर्ड बैठक शुरू हुई। जब इस बारे में एसडीएम अमित कुमार भारतीय से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।


मेरे वार्ड की अनदेखी की जा रही है। पिछले तीन वर्ष का डाटा उठाकर देख लिया जाए, कोई विकास कार्य वहां नहीं हुआ है। पालिका अधिकारियों से कह-कहकर थक चुका हूं। वार्ड की जनता विकास कार्य न होने से खुद को ठगा महसूस कर रही है। जनहित के कार्य न होने व अनदेखी किए जाने से क्षुब्ध होकर मैंने यह कदम उठाया था। जनता के हित के लिए कुछ भी करूंगा।

अफजाल मलिक, सभासद वार्ड नम्बर 23 सरधना।