गाजियाबाद : डासना टोल प्लाजा पर कर्मचारी के साथ मारपीट कर लूटे पैसे

गाजियाबाद के डासना टोल प्लाजा पर रविवार की देर रात करीब दर्जन भर लोगों ने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट की। इस दौरान आरोपियों ने टोल के उपकरण और बूथ के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ईस्टर्न पेरिफेरल टोल प्लाजा पर रविवार की रात करीब 10:00 बजे दो टीसी अंकुश और कपिल (वाहन चालकों से टोल लेने वाले) के अलावा शिफ्ट इंचार्ज सूरजमल तथा सुपरवाइजर श्रीकांत मौजूद थे। बताया गया है कि तभी दादरी की तरफ से एक ब्रिजा गाड़ी आई। जिसमें बैठे युवक ने टोल देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर टोल कर्मी और युवक में कहासुनी हो गई। बाद में युवक बिना टोल दिए चला गया। बताया गया है कि इसके 20 मिनट बाद 4 बाइक पर करीब 10 युवक टोल पर पहुंचे और टोल कर्मी अंकुश के साथ मारपीट करने लगे। इससे जहां टोल पर मौजूद वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया, वहीं अन्य टोल कर्मचारी भाग खड़े हुए।

युवकों ने अंकुश के साथ जमकर मारपीट की और टोल उपकरणों के अलावा बूथ के शीशे तोड़ दिए। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने अंकुश की जेब में रखें 12 सौ रुपए भी लूट लिए। मारपीट करने के बाद सभी युवक फरार हो गए।मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में टोल के इंचार्ज राकेश पाठक निवासी डासना द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
बाइक सवार युवकों द्वारा टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल कर्मी के साथ की गई मारपीट और तोड़फोड़ का मामला टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है और उसके आधार पर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। मारपीट से घायल हुए अंकुश का पुलिस ने मेडिकल भी कराया है।