बड़ी खुशखबरी: अब हापुड़ रोड से जुड़ेगा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे

मेरठ शहर के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ गई है। अब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे मेरठ शहर के और नजदीक हो जाएगा। एनएचएआई ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण का टेंडर गुरुवार की देर रात जारी कर दिया। इससे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे मेरठ में हापुड़ रोड और मेरठ -प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगा। एनएचएआई की ओर से जारी टेंडर के अनुसार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे चौथे चरण में 8.520 किलोमीटर काशी, अच्छरौंदा से मेरठ -बुलंदशहर एनएच 235 पर अब कनेक्ट होगा। पांचवें चरण के लिंक एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई करीब 14 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर 524 करोड़ 96 लाख रुपए का खर्च आएगा। एनएचआई ने इसके लिए 2 साल निर्माण का समय रखा है। 27 अप्रैल तक बिड मांगे गए हैं। 28 अप्रैल को टेंडर खुलेगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। यह मेरठ के लिए एक और बड़ी उपलब्धि रहेगी।