प्रॉपर्टी के लालच में अंधा बना सगा भाई, ईंट के कुचलकर की अपने ही खून की हत्या

चित्तौड़ा गांव में एक ट्यूबवेल के पास 22 जनवरी की सुबह मिले स्थानीय निवासी अतुल उर्फ बब्लू की हत्या का मसूरी कोतवाली पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के ही दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मृतक का सगा भाई है। आरोपियों ने प्रॉपर्टी के लालच में आकर अतुल की हत्या की थी।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मसूरी पुलिस ने 50 दिन बाद मामले का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि चित्तौड़ा गांव में 21 जनवरी की रात्रि को बबलू उर्फ अतुल (33) की हत्या कर दी गई थी। उसका शव जंगल में ट्यूबवेल के पास मिला था। 

मृतक के चचेरे भाई विपिन कुमार ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तब से इस मामले में वास्तविक हत्यारों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। मसूरी कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अब घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए बबलू की हत्या में शामिल दोनों हत्यारोपियों को चित्तौड़ा नहर के पुल के पास से गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों की पहचान चितौड़ा निवासी धर्मेंद्र तथा हृदेश कुमार के रूप में हुई है। धर्मेंद्र मृतक बबलू का बड़ा भाई है। जबकि हृदेश उसके ताऊ का बेटा है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर वह ईंट भी बरामद कर ली है, जिससे आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था