होली पर उत्तराखंड जाने वालों के लिए राहत, इन ट्रेनों में सीटें हैं खाली

triveni express train will run again from tanakpur to singrauli after 10 months

होली पर लखनऊ से उत्तराखंड जाने और आने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। कुंभ एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस ट्रेन में होली के आस-पास की तारीखों में अभी कुछ सीटें खाली हैं। खबर लिखे जाने तक 15 मार्च को 25, 26 व 27 मार्च को स्लीपर और एसी क्लास में सीटें खाली हैं। वहीं वापसी के लिए 30, 31 मार्च और 1 अप्रैल को भी अभी आरएसी में टिकट मिल रहे हैं। 

हावड़ा से काठगोदाम ट्रेन के फेरे बढ़े 
ट्रेन नंबर 03090 हावड़ा से चलकर लखनऊ होते हुए काठगोदाम जाने वाली ट्रेन के फेरे 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दिए गए हैं। वहीं ट्रेन नंबर 03020 काठगोदाम से लखनऊ होकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन के  भी फेरे दो अप्रैल से बढ़ाकर दो जुलाई तक कर दिए गए हैं। इससे होली बाद यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी।

कैसरबाग से देहरादून जाना है तो बसें भी बेहतर विकल्प
कैसरबाग बस अड्डे से देहरादून के बीच दो बसें रोजाना चल रही हैं। होली के दौरान इन दोनों बसों में सीटें खाली हैं। इन बसों में ऑनलाइन या बस अड्डे के टिकट काउंटर से एडवांस में सीट बुक करा सकते हैं। कैसरबाग बस अड्डे से रोजाना रात 8 बजे एसी स्लीपर व रात 9 बजे पिंक बस देहरादून के लिए रवाना होती है।