पाकिस्तान में प्यार गुनाह? वायरल हुआ प्रपोज का यह वीडियो तो दोनों को मिली सजा


lahore university

जिस देश में 62 साल का एक सांसद बिना डर और शर्म के 14 साल की बच्ची से शादी कर लेता है वहां दो बालिगों को प्यार के इजहार की सजा दी गई है। पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने घुटनों के बल बैठ ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज किया और दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया तो यह वीडियो वायरल हो गया। अब दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है। शुक्रवार को एक्शन लेते हुए यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया कि दोनों स्टूडेंट नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं। 

इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की अपने घुटनों के बल बैठकर गुलाबों का एक गुलदस्ता लिए अपने प्यार का इजहार करती है। आसपास खड़े स्टूडेंट्स तालियां बजाते हैं और शोर मचाते हैं। लड़की का क्लासमेट गुलदस्ते को लेकर प्रस्ताव स्वीकार करता है और दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं। 

प्यार का इजहार करने पर बर्खास्त किए गए स्टूडेंट्स पर कार्रवाई से सोशल मीडिया पर लोग आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। लोग यूनिवर्सिटी प्रशासन की कार्रवाई की निंदा कर रहे हैं।