प्रधानपति से नाक रगड़वाकर माफी मांगने का मामला : सांसद वरुण गांधी की चिट्ठी पर डीजीपी ने मांगी रिपोर्ट

up dgp

डीजीपी एचसी अवस्थी ने पीलीभीत में तैनात पुलिस उपाधीक्षक विनीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए भेजी गई भाजपा सांसद वरुण गांधी की चिट्ठी पर एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्रा से रिपोर्ट मांगी है। पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखे पत्र में विनीत सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीओ बीसलपुर के पद पर कार्यरत रहते हुए विनीत सिंह ने उनके संसदीय क्षेत्र के बिलसंडा विकास खंड की ममौरी खास ग्राम पंचायत की निवर्तमान प्रधान के पति व पूर्व प्रधान संजीव अवस्थी के साथ न सिर्फ गाली गलौच व दुर्व्यवहार किया बल्कि जबरन पैर छुआकर नाक रगड़वाई। 

सांसद ने कहा है कि उनकी शिकायत पर एसपी ने एएसपी से जांच कराई तो सीओ दोषी पाए गए। इसके बाद एसपी ने उन्हें वहां से हटा तो दिया लेकिन कोई ठोस दंडात्मक कानूनी कार्रवाई न होने से क्षेत्र व जनपदवासियों में काफी रोष है। जिम्मेदार पद पर कार्यरत पुलिस अफसर का ऐसा कानूनी विरोधी कृत्य कभी क्षमा योग्य नहीं हो सकता।