
शकूरपुर इलाके में युवती को थप्पड़ मारने के बाद आरोपी ने चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया था। इस बात का खुलासा आरोपी मुकेश ने रविवार को पूछताछ के दौरान किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती कई दिनों से मुकेश के फ्लैट पर रह रही थी। शुक्रवार रात करीब एक बजे चौथी मंजिल पर युवती का मुकेश से झगड़ा हो गया।
इसपर आरोपी ने युवती को दो-तीन थप्पड़ मार दिए और फिर उसे धक्का दे दिया। बताया जाता है कि इसके बाद मुकेश नीचे आया और युवती को कंधे पर लादकर पास के चौक पर फेंक आया। यही नहीं उसने जमीन पर पड़े खून के निशान पर मिट्टी डाल दी और फिर परिवार सहित फरार हो गया।
जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। टेक्निकल सर्विलांस से मालूम हुआ कि करीब तीन बजे तक आरोपी एवं उसके परिवार की लोकेशन शकूरपुर इलाके के आसपास ही थी। लेकिन पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर आरोपी अपने परिवार सहित दरभंगा के लिए रवाना हो गया।
इस बीच उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने आरोपी की पत्नी की मोबाइल लोकेशन की जानकारी ली और लखनऊ पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम रविवार को उसे लेकर थाने पहुंची और पूछताछ में उसने ये चौंकाने वाला खुलासा किया। जांच में सामने आया है कि मुकेश प्लेसमेंट एजेंसी का काम करता है और मृतक युवती को घरों में काम करने के लिए झारखंड से लाया गया था।