बेंगलुरु में बनेगा देश का पहला AC रेलवे टर्मिनल, क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

india first ac railway terminal will be built in bengaluru know what facilities will be available

देश का पहला केंद्रीकृत वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल बेंगलुरू में जल्द काम करना शुरू कर देगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया- भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर बना देश का पहला एसी रेलवे टर्मिनल बेंगलुरू में जल्द काम करना शुरू कर देगा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नए कोच टर्मिनल को महानगर के बैयापनहल्ली में बनाने की योजना थी ताकि बेंगलुरू तक ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा सकें। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, बैयापनहल्ली 2015-16 में मंजूर तीसरा कोच टर्मिनल है जिसका नामकरण भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर किया गया है।

करीब 314 करोड़ रुपये की लागत से बने इस टर्मिनल को फरवरी के अंत तक खोला जाना था, लेकिन कुछ कारणों से इसमें थोड़ा विलंब हो गया। अधिकारी ने बताया कि टर्मिनल के शुरू होने से बेंगलुरू से मुंबई और चेन्नई जैसे दूसरे महानगरों के लिए लंबी दूरी की ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा और बेंगलुरू को भी कर्नाटक के सभी जिलों से जोड़ा जा सकेगा। इस टर्मिनल के चालू होने से अन्य स्टेशनों पर भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी।