9वीं के 15 लाख 28 हजार विद्यार्थियों की साइकिल के लिए 463 करोड़ जारी

cycle for students

सरकारी व सरकार द्वारा अनुदानित हाईस्कूलों की नौवीं कक्षा में पढ़ रहे 15 लाख 28 हजार 978 छात्र-छात्राओं को साइकिल खरीद के लिए तीन-तीन हजार मिलेंगे। यह राशि राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट उच्च माध्यमिक विद्यजालय, अनुदानित प्रस्वीकृत अल्पसंख्यक उच्च माध्यमिक विद्यालय, अनुदानित अराजकीय प्रस्वीकृत मदरसों, संस्कृत एवं वित्तरहित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नौवीं में 2020-21 में नामांकित विद्यार्थियों को मिलेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 463 करोड़ 28 लाख 3340 रुपए व्यय की स्वीकृति देते हुए राशि विमुक्त कर दी है। खासबात यह है कि साइकिल योजना का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या छात्रों से करीब 66 हजार अधिक है।

7 लाख 97 हजार 75 छात्राओं के लिए 239 करोड़ 12 लाख 25 हजार, जबकि 7 लाख 31 हजार 903 छात्रों के लिए 219 करोड़ 57 लाख 9 हजार स्वीकृत किए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि साइकिल का क्रय छात्र-छात्राओं द्वारा स्वयं किया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि इस राशि से छात्र-छात्राओं द्वारा मनोनुकूल आईएसओ, आईएसआई श्रेणी की साइकिल का क्रय किया जाय तथा उस पर ‘मुख्यमंत्री बालिका/बालक साइकिल योजना’ अंकित हो। प्राचार्य विद्यार्थियों से साइकिल खरीद का वाउचर प्राप्त कर अपने पास रखेंगे, ताकि उनका उपयोग ऑडिट में हो सके। हेडमास्टरों को यह भी सुनिश्चित करना है कि साइकिल योजना की राशि विद्यार्थी अन्य कार्य में उपयोग न करें।