दिल्ली : आईटीओ के पास इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटीं

fire brigade  file photo   pti

दिल्ली के आईटीओ इलाके में स्थित इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम में शनिवार को आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। आग फिलहाल काबू में हैं।

जानकारी के अनुसार, हादसे में अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अभी तक आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

गौरतलब है किस इसी साल 22 जनवरी को आईटीओ क्षेत्र में स्थित इंजीनियर भवन की इमारत के 10वें फ्लोर पर भी भीषण आग लग गई थी। दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इमारत में लगी आग पर काबू पाया था। बिल्डिंग में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी। दमकल विभाग के मुताबिक, मीटर बोर्ड में आग लगी थी जिसकी वजह से पूरी इमारत में धुआं फैल गया था।

आग के कारण इंजीनियर भवन की छत पर फंसे एक सिक्योरिटी गार्ड को दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सकुशल बचा लिया था। गार्ड ने बताया था कि मैं दमकल की टीम को रास्ता दिखाने गया था। धुंआ काफी हो गया था, इसलिए मैं छत का दरवाजा खोलने गया, जिसके बाद मैं वहीं पर फंस गया था।