सेंसेक्स में 487 अंकों की गिरावट, 15000 के पार बंद हुआ निफ्टी

stock market  sensex and nifty

वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 से अधिक अंक चढ़ गया लेकिन कारोबार के अंत में शेयर बाजार में गिरावट आ गई। बीएसई का सेंसेक्स 487.43 यानी 0.95% फीसदी की लुढ़ककर 50,792.08 और निफ्टी 143.85 अंक गिरकर 15,030.95 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 503.28 अंक या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,782.79 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.35 अंक की बढ़त के साथ 15,319.15 अंक पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे दो प्रतिशत से अधिक की तेजी के बाद बंद हुआ। सेंसेक्स में पावरग्रिड के अलावा ओएनजीसी, टाइटन और इंफोसिस हरे निशान पर बंद हुए। बाकी सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टीसीएस, बजाज ऑटो, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के शेयर नुकसान पर बंद हुए।
 

 

कल महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को घरेलू बाजार बंद रहे। इस उपलक्ष्य में प्रमुख घरेलू शेयर बाजारों बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और अंतरबैंकिंग मुद्रा विनिमय बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में कुल मिलाकर सेंसेक्स में 874.19 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है, जबकि निफ्टी 276.70 यानी 1.85 प्रतिशत मजबूत हुआ है।

बता दें शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच दवा, आईटी और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आयी। सेंसेक्स 254.03 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,279.51 अंक पर बंद हुआ वहीं  निफ्टी 76.40 अंक यानी 0.51 प्रतिशत मजबूत होकर 15,174.80 अंक पर।